Gk Questions and answers
1 ) भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग कहाँ पर स्थित है ?
Ans – जम्मू कश्मीर
2 ) भगवान बुध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
Ans – बोधगया
3 ) आर्य समाज की स्थापना किसने की थी ?
Ans – दयानन्द सरस्वती
4 ) पंजाबी भाषा की लिपि कौन सी है ?
Ans -गुरुमुखी
5 ) भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन सा है ?
Ans – कन्याकुमारी
6 ) पोर्टब्लेयर के समीप की प्रसिद्ध प्रवाल भित्ति किस कारण मृत हो रही है ?
Ans – अत्यधिक मत्स्यन के कारण
7 ) सागरीय जल में अत्यधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण कौन सा है ?
Ans – सोडियम क्लोराइड
8 ) उत्तरी ध्रुव पर सर्वप्रथम पहुँचने वाला व्यक्ति कौन था ?
Ans – रोबर्ट पियरी
9 ) भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
Ans – अरुणाचल प्रदेश
10 ) इन्सुलिन का प्रयोग किस बिमारी के उपचार में होता है ?
Ans – मधुमेह
11 ) भारतीय राज्यों में सर्वाधिक लम्बी तटरेखा किस राज्य की है ?
Ans – गुजरात
12 जोहान्सबर्ग किसके लिए प्रसिद्ध है ?
Ans – स्वर्ण खन्न
13 ) यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया की सूर्य हमारे सौरमंडल का केंद्र है , और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है ?
Ans – गैलिलिओ
14 ) बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ?
Ans – असम
15 ) कौन सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में होता है ?
Ans – विटामिन सी
16 ) भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
Ans – विलियम बैंटिक
17 ) कागज का आविष्कार किस देश में हुआ था ?
Ans – चीन
18 ) भारत में अधिकाँश वर्षा किस मानसून से होती है ?
Ans – दक्षिण – पश्चिमी
19 ) कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः किन दो राज्यों के मध्य है ?
Ans – कर्नाटक तथा तमिलनाडु
20 ) विश्व का सबसे गहरा गर्त कौन सा है ?
Ans – मरियना ट्रेंच
21 ) गौतम बुध के बचपन का क्या नाम था ?
Ans – सिद्धार्थ
22 ) भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
Ans – राष्ट्रपति
23 ) रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होती होती है ?
Ans – विटामिन A
24 ) पोंगल किस राज्य का त्यौहार है ?
Ans – तमिलनाडु
25 ) विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ पर आता है ?
Ans – फंडी की खाड़ी
26 ) गिद्दा और भांगड़ा किस राज्य का लोकनृत्य है ?
Ans – पंजाब
27 ) जमीन पर फैलने वाली सब्जियों की व्यापरिक कृषि क्या कहलाती है ?
Ans – ओलेरिकल्चर
28 ) टेलीविज़न का अबिष्कार किसने किया था ?
Ans – जॉन लोगी बेयर्ड
29 ) दामोदर नदी कहाँ से निकलती है ?
Ans – छोटा नागपुर पठार
30 ) भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
Ans – रजिया सुल्तान
31 ) रेशम के उत्पादन हेतु व्यापारिक स्तर पर रेशम के कीड़ो को पाला जाना क्या कहलाता है ?
Ans – सेरीकल्चर
32 ) मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
Ans – गलफड़े
33 ) विश्व का सर्वाधिक जुट उत्पादन करने वाला क्षेत्र कौन सा है ?
Ans – गंगा – ब्रम्हपुत्र डेल्टाई मैदान
34 ) इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था ?
Ans – भगत सिंह
35 ) किस देश में पाइपलाइन की लम्बाई वहाँ के रेलमार्गो की लम्बाई से भी अधिक है ?
Ans – संयुक्त राज्य अमेरिका
36 ) जलियांवाला बाग़ हत्याकांड कब व कहाँ हुआ था ?
Ans – 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में
37 ) सवाना घास का मैदान कहाँ पर है ?
Ans – अफ्रीका में
38 ) 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की थी ?
Ans – फॉरवर्ड ब्लॉक
39) पंजाब केसरी किसे कहा जाता है ?
Ans – लाला लाजपत रॉय
40 ) रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते ?
Ans – कम आद्रता
41 ) विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन सा है ?
Ans – अरब प्रायद्वीप
42 ) सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
Ans – भगत सिंह ने
43 ) डोलड्रम क्या है ?
Ans – भूमध्य रेखा के आसपास अल्प दाब वाला क्षेत्र
44 ) 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया था ?
Ans – मंगल पांडे
45 ) भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
Ans – सरोजनी नायडू
46 ) सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ पाया जाता है ?
Ans – प्रशांत महासागर का तटीय भाग
47 ) विश्व में नारियल का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है ?
Ans – फिलीपींस
48 ) विश्व में रेलमार्ग की सर्वाधिक लम्बाई किस देश में है ?
Ans – संयुक्त राज्य अमेरिका
49 ) सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या कितनी है ?
Ans – 8
50 ) दीर्घ रेडियो तरंगे पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ?
Ans – आयनमंडल
For HP Gk questions and answers Click Here
For latest notification of HPSSC Click Here
Hello, Aspirants welcome to gk one liner gk questions and answers secion , Here we provides you most important gk questions and answers which are very important for upcoming exams. All gk questions and answers are previously asked questions. These gk questions and answers are very important for all exams.Gk questions and answers, hp gk questions and answers, computer gk questions for all competitive exams. Here you can attempt gk quizes on daily basis.