gk questions and answers :
1 ) पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है ?
Ans – ह्रदय
2 ) मानव शरीर की किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता है ?
Ans – पियूष ग्रंथि
3 ) कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा है ?
Ans – हीरा
4 ) एक्स – रे का अबिष्कार किसने किया था ?
Ans – रॉन्टजन
5 ) चन्द्रमा पर गुरत्वाकर्षण का मान पृथ्वी के गुरत्वाकर्षण से कितना होता है ?
Ans – 1 /6
6 ) चन्द्रमा से परावर्तित प्रकाश पृथ्वी पर कितने समय में पहुँचता है ?
Ans – 1 .3 सेकंड
7 ) किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया था ?
Ans – तांबा
8 ) यूरेनस ग्रह की खोज किसने की थी ?
Ans – विलियम हर्शेल
9 ) सूर्य के प्रकाश द्वारा एक बर्ष में तय की गयी दुरी को क्या कहते है ?
Ans – एक प्रकाश बर्ष
10 ) एक पारसेक कितने प्रकाश बर्ष के बराबर होता है ?
Ans – 3 .6
11 ) दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ?
Ans – राजघाट
12 ) भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली थी ?
Ans – मुंबई से थाने तक
13 ) भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर से आरम्भ की गयी थी ?
Ans – कोलकाता
14 ) तारों का विभिन्न रंग किसका सूचक होता है ?
Ans – उसके ताप का
15 ) महाविस्फोट सिद्धांत किससे संबधित है ?
Ans – ब्रम्हांड की उत्पति से
16 ) आकार में बड़ा होने के कारण किस ग्रह को मास्टर ऑफ़ गॉड्स भी कहते है ?
Ans – बृहस्पति
17 ) सौरमंडल का सबसे बड़ा तारामंडल कौन सा है ?
Ans – हाइड्रा
18 ) सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास से कितने गुना अधिक है ?
Ans – 109
19 ) भारत में रेल का आरम्भ किस सन्न में हुआ था ?
Ans – 1853 में
20 ) भारत के प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
Ans – सुचेता कृपलानी
21 ) हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
Ans – पंडित भगवत दयाल शर्मा
22 ) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना किस बर्ष हुई थी ?
Ans – 1945 में
23 ) संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
Ans – न्यूयॉर्क
24 ) संयुक्त राष्ट्र महासंघ के पहले महासचिव कौन थे ?
Ans – त्रिग्वेली
25 ) इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य है ?
Ans – 193
26 ) भारत किस गोलार्ध में अवस्थित है ?
Ans – उत्तरी पूर्वी गोलार्ध में
27 ) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
Ans – सातवां
28 ) भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है ?
Ans – 2 .4 %
29 ) देशान्तर रेखाएं क्या निर्धारित करती है ?
Ans – समय एवं अवस्थिति को
30 ) कर्क रेखाएं भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
Ans – 8
31 ) नीलगिरि पर्वतमाला का विस्तार किन राज्यों में है ?
Ans – तमिलनाडु एवं केरल
32 ) दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
Ans – अनाईमुडी
33 ) भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
Ans – K 2
34 ) शेवरॉय पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
Ans – तमिलनाडु
35 ) इलायची की पहाड़ियां किन राज्यों के मध्य सीमा बनाती है ?
Ans – केरल एवं तमिलनाडु
36 ) भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
Ans – अरावली
37 ) ऑक्साइ चीन किस क्षेत्र का भाग है ?
Ans – लदाख
38 ) पीर पंजाल श्रेणी किस राज्य में अवस्थित है ?
Ans – जम्मू कश्मीर
39 ) हिमालय की नवीनतम पर्वत श्रेणी कौन सी है ?
Ans – शिवालिक
40 ) ओरियन तारामंडल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
Ans – हंटर
41 ) यूरोपा किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है ?
Ans – बृहस्पति
42 ) हैली धूमकेतु कितने बर्षों के बाद दिखाई देता है ?
Ans – 76
43 ) किस प्रक्रिया के कारण तारे स्वयं चमकते है ?
Ans – नाभिकीय सलंयन
44 ) सर्वप्रथम पृथ्वी को गोलाकार किसने कहा था ?
Ans – पाइथागोरस ने
45 ) हमारी आकाशगंगा का आकार कैसा है ?
Ans – सर्पिलाकार
46 ) पृथ्वी के सर्वाधिक निकटतम तारा कौन सा है ?
Ans – सूर्य
47 ) नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य कौन सी पर्वत श्रेणी है ?
Ans – सतपुड़ा श्रेणी
48 ) कौन सा भारतीय राज्य तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है ?
Ans – त्रिपुरा
49 ) भारत श्रीलंका से किस जलसंधि के द्वारा पृथक होता है ?
Ans – पाक जलसंधि
50 ) असम की सीमा कुल कितने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्पर्श करती है ?
Ans – सात
Hi, welcome to the gk questions and answers section. Here we provide you the most important gk questions and answers which are very important for all competitive exams like SSC, UPSC, IBPS , Railway, RRB, HPPSC and others exams. All general knowledge questions and answers are one-liners and previously asked questions. Here you can improve your general knowledge questions section and you can get good marks in your exams. All gk questions and answers are very important for upcoming exams.
These gk questions and answers are very important for upcoming exams. Read gk questions and answers and get good scores in competitive exam. All GK questions and answers are very important for all competitive exams.
Are you ready to attempt this gk questions and answers quiz? Let’s begin the gk MCQ Quiz and see how much you know about the world of GK.