General Knowledge Questions
1 ) माउन्ट एवेरस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?
Ans – संतोष यादव
2 ) ब्रम्ह समाज की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?
Ans – राजा राममोहन रॉय द्वारा
3 ) हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
Ans – महानदी
4 ) विश्व की सबसे ऊँची झील कौन सी है ?
Ans – टिटिकाका
5 ) स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?
Ans – मूलशंकर
6 ) वेदों की और लौटों का नारा किसने दिया था ?
Ans – दयानंद सरस्वती
7 ) केंद्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसन्धान संस्थान कहाँ विद्यामान है ?
Ans – नई दिल्ली
8 ) ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है ?
Ans – ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी पूर्वी तट पर
9 ) रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
Ans – स्वामी विवेकानंद
10 ) वास्कोडिगामा भारत कब आया था ?
Ans – 1498 ई.
11 ) वास्कोडिगाम कहाँ का रहने वाला था ?
Ans – पुर्तगाल
12 ) दक्षिण की गंगा किस नदी को कहा जाता है ?
Ans – कावेरी
13 ) विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है ?
Ans – बैकाल
14 ) हवा महल कहाँ पर स्थित है ?
Ans – जयपुर
15 ) सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ?
Ans – गुरु नानक
16 ) सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन सा है ?
Ans – बैशाखी
17 ) सबसे बड़ा सागर कौन सा है ?
Ans – दक्षिणी चीन सागर
18 ) वायुमंडल में मौसम परिवर्तन किस मंडल में होता है ?
Ans – क्षोभमंडल
19 ) लौह पुरष किस महापुरष को कहा जाता है ?
Ans – सरदार वल्लभभाई पटेल
20 ) विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कौन सा है ?
Ans – कोटोपैक्सी
21 ) संसार की सबसे बड़ी पोटवाहक नहर कौन सी है ?
Ans – स्वेज नहर
22 ) नेताजी किस महापुरष को कहा जाता है ?
Ans – सुभाष चंद्र बोस
23 ) भारत की सबसे पुरानी पर्वतमाला कौन सी है ?
Ans – अरावली
24 ) दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधी का क्या नाम है ?
Ans – विजय घाट
25 ) किस जनजाति के लोग दूध को ताजा न पीकर उसे खट्टा करके पीते है ?
Ans – खिरगीज
26 ) महाभारत के रचियता कौन है ?
Ans -महर्षि वेदव्यास
27 ) देश का पहला जैव आरक्षित क्षेत्र कौन सा है ?
Ans – नीलगिरि
28 ) अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?
Ans – चाणक्य
29 ) जय जवान , जय किसान का नारा किसने दिया ?
Ans – लाल बहादुर शास्त्री
30 ) चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त जलवायु कौन सी है ?
Ans – मानसूनी
31 ) संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ?
Ans – डॉ राजेंद्र प्रसाद
32 ) संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – डॉ भीमराव अम्बेडकर
33 ) सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ?
Ans – शुक्र
34 ) विश्व रेडक्रॉस दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans – 8 मई
35 ) सूर्योदय के देश के नाम से कौन सा देश प्रसिद्ध है ?
Ans – जापान
36 ) ब्राज़ील की अर्थव्यस्था मुख्यतः किसके उत्पादन पर निर्भर करती है ?
Ans – कॉफ़ी
37 ) अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans -8 मार्च
38 ) संसार में निम्नतम प्रजनन दर किस देश की है ?
Ans – स्वीडन
39 ) कौन सी मिटटी कपास के लिए उपयुक्त होती है ?
Ans – रेगुर मिटटी
40 ) खैबर दर्रा कहाँ पर स्थित है ?
Ans – पाकिस्तान
41 ) क्षेत्रफ़ल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
Ans – गोवा
42 ) टुंडा वनस्पति का सर्वाधिक विस्तार कहाँ परं पाया जाता है ?
Ans – उत्तरी अमेरिका में
43 ) गोल क्रांति का संबंध किससे है ?
Ans – आलू के उत्पादन से
44 ) ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है ?
Ans – केरल
45 ) दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी थी ?
Ans – 1911
46 ) कौन सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से अलग करती है ?
Ans – जिब्राल्टर
47 ) भारत की सबसे लम्बी नहर कौन सी है ?
Ans – इंदिरा गाँधी
48 ) रूस का मेनचेस्टर किसे कहा जाता है ?
Ans – ईवानेवो
49 ) भारत का राष्ट्रिय पशु कौन सा है ?
Ans – बाघ
50 ) भारत का राष्ट्रिय पक्षी कौन सा है ?
Ans – मोर
Hello, Aspirants welcome to general knowledge questions section .Here we provides you most important general knowledge questions which are very important for all competitive exams like SSC, UPSC, IBPS , Railway, RRB, HPPSC or other exams. All general knowledge questions and answers are one liners and previously asked questions. Here you can improve your general knowledge questions section and you can get good marks in your exams.